बलात्कार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2012 में सख्त कानून बनाए गए थे। लेकिन रेप क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. क्या कारण हो सकता है कि बलात्कार के अपराधों पर अंकुश नहीं लगा? क्या किसी को रेप के मामले में नहीं फंसाया जाता? सभी निर्दोष युवा जेलों में सड़ रहे हैं। भाजपा सरकार सत्ता खोने के डर से पुलिस को स्वतंत्र अनुसंधान करने की अनुमति नहीं देती है, जिससे हजारों युवा निर्दोष होते हुए भी जेलों में सड़ रहे हैं, प्रत्येक नागरिक को त्वरित और निष्पक्ष न्याय प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है। जेलों में दोषियों के अलावा विचाराधीन आरोपियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जेलों में खाना, राशन लूटा जा रहा है, इस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है, कैदियों के भी मानवाधिकार हैं, आज मानवाधिकारों की अनदेखी की जा रही है. चला जाता है #अपराध #सुपरमैन #वायरस #मास्क #संगरोध दिग्विजय सिंह, कमलनाथ,कुणाल चौधरी, जीतू पटवारी, रविशंकर प्रसाद ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र सिंह तोमर,
मलखानसिंह भदौरिया भिंड"चंबल" News malkhan singh bhadoriya apna chambal अपना चंबल portal news