करनाल हरियाणा राज्य के किसानों पर लाठीचार्ज की में घोर निंदा करता हूं नमस्कार मैं मलखान सिंह भदोरिया मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं साथियों किसान हमारे देश का पालनहार है यह धरती का सीना चीर कर अन्य पैदा करता है हमारे देश की कुल वार्षिक आवक का 60 के 70 प्रतिशत कृषि कार्य से मिलता है यानी हमारा देश का किसान अन्नदाता है आज भी हिंदुस्तान के 70 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है महात्मा गांधी का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र को विकसित किया जाए जब तक ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान की आर्थिक स्थिति सुधारने वाली नहीं है किसान हमारा अन्नदाता है लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कर उनका लहू बहाया है यह घोर निंदनीय है आज देश की यह हालत है कि महंगाई से आम जनता परेशान है जो सरकार केंद्र पर काबिज है उस सरकार ने वर्ष 2014 मैं यह वादा किया था की सरकार में आए तुम प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने युवाओं को भुला दिया कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज किसानों को आतंकवादी कह रही है ...
मलखानसिंह भदौरिया भिंड"चंबल" News malkhan singh bhadoriya apna chambal अपना चंबल portal news