सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेप केसों में सैकड़ों युवा निर्दोष जेलों में सड़ रहे है।

बलात्कार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2012 में सख्त कानून बनाए गए थे। लेकिन रेप क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. क्या कारण हो सकता है कि बलात्कार के अपराधों पर अंकुश नहीं लगा? क्या किसी को रेप के मामले में नहीं फंसाया जाता? सभी निर्दोष युवा जेलों में सड़ रहे हैं।
    भाजपा सरकार सत्ता खोने के डर से पुलिस को स्वतंत्र अनुसंधान करने की अनुमति नहीं देती है, जिससे हजारों युवा निर्दोष होते हुए भी जेलों में सड़ रहे हैं, प्रत्येक नागरिक को त्वरित और निष्पक्ष न्याय प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है। जेलों में दोषियों के अलावा विचाराधीन आरोपियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जेलों में खाना, राशन लूटा जा रहा है, इस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है, कैदियों के भी मानवाधिकार हैं, आज मानवाधिकारों की अनदेखी की जा रही है. चला जाता है #अपराध #सुपरमैन #वायरस #मास्क #संगरोध
 

  दिग्विजय सिंह, कमलनाथ,कुणाल चौधरी, जीतू पटवारी, रविशंकर प्रसाद ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र सिंह तोमर,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भिंड खनिज अधिकारी भिड़े का गोरखधंधा ???

शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि  दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे०  एस० भिड़े का कारनामा  इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी  "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...

श्रीमती संजू जाटव ने बेटीयों के हौसले बढ़ाने खेल ख

श्रीमती संजू जाटव ने बेटीयों के हौसले बढ़ाने खेल ख