सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

9826207000 लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चंबल / भिण्ड,मुरैना में बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे हैं अपराध

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग मैं भिंड जिला स्थित है यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था वर्तमान में यहां पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है वैसे तो चंबल वीरों की भूमि है यहां से हजारों युवा भारतीय सेना में अपने वीरता का करतब कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं। यहां के इतिहास में बड़े-बड़े डकैत हुए हैं खास तौर पर मलखान सिंह रूपा और लखन मान सिंह डकैत का नाम तो चंबल के इतिहास में दर्ज हो गया है यह डकैत जरूर थी पर इन्होंने अपने डकैत जीवन में कई गरीबों की बेटियों के विवाह भी किए और दान पुण्य करना इनका नित्य कर्म होता था साहूकारों से लूटकर गरीबों की सहायता करना मंदिरों के निर्माण कराया जाना भागवत कथा और भंडारा ऐसे कार्य चंबल के डकैतों के द्वारा किए जाने के संबंध में यहां के गलियारों में चर्चाएं आज भी होती हैं।       साथियों मां की कोख से कोई भी व्यक्ति डाकू जन्म नहीं लेता परिस्थिति हालात कुछ सीध साधे सज्जन किसानों को डकैत बनने के लिए मजबूर कर देती है ऐसी ही कुछ कहानी चंबल के डकैतों की है इन डकैतों में मानसिंह रूपा लाखन फूलन देवी और पान सिंह तोमर जैसे तमाम लोग ...

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज की में घोर निंदा करता हूं- मलखान सिंह भदौरिया

करनाल हरियाणा राज्य के किसानों पर लाठीचार्ज की में घोर निंदा करता हूं नमस्कार मैं मलखान सिंह भदोरिया मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं साथियों किसान हमारे देश का पालनहार है यह धरती का सीना चीर कर अन्य पैदा करता है हमारे देश की कुल वार्षिक आवक का 60 के 70 प्रतिशत कृषि कार्य से मिलता है यानी हमारा देश का किसान अन्नदाता है आज भी हिंदुस्तान के 70 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है महात्मा गांधी का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र को विकसित किया जाए जब तक ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान की आर्थिक स्थिति सुधारने वाली नहीं है किसान हमारा अन्नदाता है लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कर उनका लहू बहाया है यह घोर निंदनीय है आज देश की यह हालत है कि महंगाई से आम जनता परेशान है जो सरकार केंद्र पर काबिज है उस सरकार ने वर्ष 2014 मैं यह वादा किया था की सरकार में आए तुम प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने युवाओं को भुला दिया कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज किसानों को आतंकवादी कह रही है ...