करनाल हरियाणा राज्य के किसानों पर लाठीचार्ज की में घोर निंदा करता हूं नमस्कार मैं मलखान सिंह भदोरिया मध्य प्रदेश का रहने वाला हूं साथियों किसान हमारे देश का पालनहार है यह धरती का सीना चीर कर अन्य पैदा करता है हमारे देश की कुल वार्षिक आवक का 60 के 70 प्रतिशत कृषि कार्य से मिलता है यानी हमारा देश का किसान अन्नदाता है आज भी हिंदुस्तान के 70 प्रतिशत जनता ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है महात्मा गांधी का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र को विकसित किया जाए जब तक ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान की आर्थिक स्थिति सुधारने वाली नहीं है किसान हमारा अन्नदाता है लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कर उनका लहू बहाया है यह घोर निंदनीय है आज देश की यह हालत है कि महंगाई से आम जनता परेशान है जो सरकार केंद्र पर काबिज है उस सरकार ने वर्ष 2014 मैं यह वादा किया था की सरकार में आए तुम प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराएंगे लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने युवाओं को भुला दिया कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज किसानों को आतंकवादी कह रही है देश में आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है किसी भी व्यक्ति को सरकार का विरोध करने का अधिकार नहीं रहा यहां तक की वाक स्वतंत्रता के अधिकार पर भी अतिक्रमण है मोदी के सरकार में आते ही भूमि अधिग्रहण हैं बिल मैं संशोधन का कदम उठाने का प्रयास किया गया सरकार इस बिल मैं संशोधन कर उद्योगपतियों के हित में कर देना चाहती थी लेकिन मजबूत विपक्ष के विरोध के बाद यह मंसूबा मोदी सरकार का राज्यसभा में पास नहीं हो सका यूरिया और डीएपी खाद के दाम इतनी ज्यादा हो गए हैं कि किसान कृषि में पैदावार से अधिक खर्चा कर लेता है अब निरंतर कृषि घाटे का व्यवस्था है होता जा रहा है कांग्रेस सरकार के समय देश के किसानों के हित में तमाम योजनाएं चलाई गई थी जिन योजनाओं से किसान लाभान्वित हुए थे उन योजनाओं में सूक्ष्म सिंचाई योजना भूमि समतलीकरण योजना अच्छी किस्म के बीज मुक्त प्रदाय किए जाने की योजना कृषि यंत्र 70 फ़ीसदी और 50 फ़ीसदी अनुदान पर प्रदान किए जाने की योजना सहित किसानों के हित में तमाम योजनाएं चलाई थी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना दूर संचार क्रांति योजना के माध्यम से गांव गांव को संचार से जोड़ने की योजना भी सफल हुई लेकिन वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही ऐसे कदम उठाए जिससे जनता को परेशानी के अतिरिक्त कुछ और नहीं मिला 1000 aur 500 के नोटों को बंद कर देने से देश की जनता में परेशानी की स्थिति आ गई बैंकों पर लंबी-लंबी लाइनें लगा कर लो अपने ही पैसे के लिए तरस गए तमाम किसान खेतों में खाद खरीदने के लिए पैसों के लिए तरसता रहा तमाम बेटियों के विवाह जमा पूंजी ना निकलने के कारण रुक गए जिस कारण तमाम बेटियों ने और वेबस पिता ने बदनामी के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली इसी तरह विद्यार्थियों ने अपनी स्कूल फीस अदा नहीं कर पाई दूसरा मोदी सरकार का फैसला दलित एक्ट मैं संशोधन करना जिसे निर्णय के बाद पूरे हिंदुस्तान के अनुसूचित जाति के लोगों में भारी विरोध का सामना करना पड़ा पूरे हिंदुस्तान में प्रदर्शन हुए रेलिया निकली हजारों की संख्या में लाखों की संख्या में अनुसूचित जाति के लोगों ने वर्तमान सरकार के विरोध में गिरफ्तारी आंधी लेकिन यह साबित हो चुका है कि मोदी सरकार किसान नौजवान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यकों के घोर विरोधी हैं उनकी नीति देश की जनता के बीच विभाजन की स्थिति पैदा करना है ऐसी मानसिकता कभी राष्ट्रहित ऐसी नहीं हो सकते मोदी विकास नहीं बल्कि विनास की राह पर चल रहे हैं।
मैं इस देश की जनता को प्यारे साथियों को भविष्य के युवा को आगाह कर देना चाहता हूं आने वाला चुनाव हमारा भविष्य वर्तमान तय करेगा इसलिए झूठ बोलने वालों फिर सावधान रहकर ही मतदान करें परियों से देश को बचाना है।
टिप्पणियाँ