फोटो- अटेर दुर्ग जिला भिंड
Now look at the archaeological department
There is a special hope from Mr.
अब एक नजर पुरात्तव विभाग पर
भिंड/ जिले की ऐतिहासिक धरोहर अटेर,भिण्ड किला सहित कई इमारते जो पुरातत्व विभाग भिण्ड द्वारा संरक्षित है यह इमारते रख रखाव के आभाव में जीर्ण-शीर्ण होती जा रही है ! जिले की ऐतिहासिक धरोहर धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है !!
शाशन के द्वारा इन एतिहाशिक इमारतों के रख - रखाव के लिये हर वर्ष - राषि स्वीकृति की जाती है पर यह पैसा कितना कहाँ खर्च हो रहा है इसकी जानकारी किसी को नही है अटेर दुर्ग चम्बल टूरिज्म में शामिल है और यह दुर्ग पर्यटन स्थल की सूची में भी शामिल है पर शाशन का पैसा कहाँ खर्च हो रहा है इसका कोई हिसाब नही है
श्रीमान डी०एम० साहब Look carefully or take special please
मलखानसिंह भदौरिया
भिण्ड
शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे० एस० भिड़े का कारनामा इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...
टिप्पणियाँ