सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

MALKHAN SINGH BHADORIYA PHOTO

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...

रेप केसों में सैकड़ों युवा निर्दोष जेलों में सड़ रहे है।

बलात्कार के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2012 में सख्त कानून बनाए गए थे। लेकिन रेप क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. क्या कारण हो सकता है कि बलात्कार के अपराधों पर अंकुश नहीं लगा? क्या किसी को रेप के मामले में नहीं फंसाया जाता? सभी निर्दोष युवा जेलों में सड़ रहे हैं।     भाजपा सरकार सत्ता खोने के डर से पुलिस को स्वतंत्र अनुसंधान करने की अनुमति नहीं देती है, जिससे हजारों युवा निर्दोष होते हुए भी जेलों में सड़ रहे हैं, प्रत्येक नागरिक को त्वरित और निष्पक्ष न्याय प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है। सरकार अपना कर्तव्य नहीं निभा रही है। जेलों में दोषियों के अलावा विचाराधीन आरोपियों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जेलों में खाना, राशन लूटा जा रहा है, इस सरकार के शासन में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है, कैदियों के भी मानवाधिकार हैं, आज मानवाधिकारों की अनदेखी की जा रही है. चला जाता है #अपराध #सुपरमैन #वायरस #मास्क #संगरोध     दिग्विजय सिंह, कमलनाथ,कुणाल चौधरी, जीतू पटवारी, रविशंकर प्रसाद ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र सिंह तोमर,

Proper justice is not being done in rape case, innocents are punished due to poor research

Strict laws were enacted in the year 2012 to curb the offenses of rape.  But the graph of rape crime is increasing continuously.  What could be the reason that the crimes of rape were not curbed?  Is no one implicated in rape case?  All innocent youth are rotting in jails.     The BJP government does not allow the police to conduct independent research for fear of losing power, due to which thousands of youths are languishing in jails even though they are innocent, it is the duty of the government to provide speedy and fair justice to every citizen.  The government is not doing its duty.  Apart from the convicts in jails, undertrials are being tortured, food, ration are being looted in jails, corruption has increased a lot under the rule of this government, prisoners also have human rights, today human rights are being ignored.  goes  The BJP government does not allow the police to conduct research independently due to the f...

HOUSE लालजी सिंह भदौरिया भिण्ड

  This video is of lalji singh bhadoriya dongarpura house through apna chambal youtube channel sitanagar bhind residence , malkhan singh7000, bhind,morena, rakke rakesh dongarpura,shyamu35078,manoj002222,patelumesh61848     https://youtu.be/q2480f9Jp74  

malkhan singh@BHIND

शाशन के घटिया निर्माण की खुली पोल, बाढ़ में बह गयी जनता की गाड़ी कमाई। निर्माण के गुणवत्ता की हो जांच- मलखानसिंह

भिण्ड/ अगस्त माह की प्राकृतिक आपदा ने चम्बल-ग्वालियर संभाग के कई आवागमन को जोड़ने वाले पुलों को ध्वस्त कर दिया।  या फिर यह कहें, की एक संभावित बड़ा खतरा बाढ़ के आ जाने से टल गया, अगर बाढ़ ना आती तो निश्चित ही एक दिन रेत की दीवार की तरह ढहने वाले पुल किसी बड़े हादसा का कारण बनते । आज जन हानि से सैकड़ों लोग बच गये लेकिन यह आपदा शाशन और प्रशाशन के घटिया निर्माण की पोल खुल गयी, यह कैसा निर्माण था ? जो बाढ़ का एक हल्का सा वेग ना झेल सका क्या इनके निर्माण के समय इन बातों का ध्यान नही रखा जाता कि कभी किसी भी तरह की आपदा आ सकती है, शायद ऐसा नही हुआ प्रशानिक अधिकारियों की लापरवाही और बंदरबांट के कारण निर्माण के गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जाता है। अगर यूँ ही जनता की अरबों की गाड़ी कमाई शाशन-प्रशाशन की लापरवाही और कमीशनखोरी के खेल- की भेंट चढ़ती रहीं तो कभी भी निर्माण के गुणवत्ता का ध्यान नही रखा जाएगा। इसलिये निश्चित ही गुणवत्ताविहीन इन पुलों के निर्माण की जांच कोई स्पेशल जांच कमेठी गठित कर की जाए, जिससे आने वाले समय में निर्माण में होने वाली लापरवाही पर अंकुश लगाया जा सके, वहीं शाशन-प्रशासन में बैठे ...