सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,    



    कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में कांग्रेस के झंडे और तख्तियां लिए नगर पालिका प्रशासन मुर्दवाद, प्रदेश सरकार मर्दवाद के नारे लगाते हुए नगर पालिका के मेंन गेट पर पूरी जमात एकत्रित हो गयी यहां पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक लिया लेकिन कार्यकर्ताओं के जुनून के सामने पुलिस प्रशासन शक्ति फीकी पड़ गयी और कार्यकर्ताओं की भीड़ नगर पालिका परिसर में प्रवेश कर गयी ,युवाओं की रैली ने परिसर के दूसरे गेट में भी प्रवेश का प्रयास किया यहां पुलिस से काफी जद्दोजहद हुई इसी वीच "कांग्रेस  अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह" ने गेट के आगे आकर भीड़ को रोका "और कार्यकर्ताओं को संवोदित करते हुए गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की नसीहत दी,  तब कही जाकर कार्यकर्ताओं का आक्रोश ठंडा पड़ा । पुलिस प्रशाशन के साथ पहले ज्ञापन लेने तहसीलदार भिण्ड, आये लेकिन कार्यकर्तओं ने तहसीलदार को ज्ञापन प्रस्तुत नही किया वह किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को बुलाये जाने की माँग करने लगे मामले की गंभीरता को भांपते हए स्वयं डिप्टी कलेक्टर मौके पर आये जिन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया इससे पहले अध्यक्ष ने ज्ञापन पड़ कर सुनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंबल / भिण्ड,मुरैना में बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे हैं अपराध

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग मैं भिंड जिला स्थित है यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था वर्तमान में यहां पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है वैसे तो चंबल वीरों की भूमि है यहां से हजारों युवा भारतीय सेना में अपने वीरता का करतब कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं। यहां के इतिहास में बड़े-बड़े डकैत हुए हैं खास तौर पर मलखान सिंह रूपा और लखन मान सिंह डकैत का नाम तो चंबल के इतिहास में दर्ज हो गया है यह डकैत जरूर थी पर इन्होंने अपने डकैत जीवन में कई गरीबों की बेटियों के विवाह भी किए और दान पुण्य करना इनका नित्य कर्म होता था साहूकारों से लूटकर गरीबों की सहायता करना मंदिरों के निर्माण कराया जाना भागवत कथा और भंडारा ऐसे कार्य चंबल के डकैतों के द्वारा किए जाने के संबंध में यहां के गलियारों में चर्चाएं आज भी होती हैं।       साथियों मां की कोख से कोई भी व्यक्ति डाकू जन्म नहीं लेता परिस्थिति हालात कुछ सीध साधे सज्जन किसानों को डकैत बनने के लिए मजबूर कर देती है ऐसी ही कुछ कहानी चंबल के डकैतों की है इन डकैतों में मानसिंह रूपा लाखन फूलन देवी और पान सिंह तोमर जैसे तमाम लोग ...

Ater constituency late opposition leader's son Hemant Katare Srisatydev Katare SAPORT appealed to the forthcoming elections

अटेर की जनता को हेमंत कटारे का सत-सत प्रणाम  http://bhind5.blogspot.com/2016/12/ater-constituency-late-opposition.html