सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बरसात में खुली पोल जनता के पैसों का बंदरबांट

📰 देशभर में पुल और सड़कें धंसने की घटनाएं — भ्रष्टाचार बन गया है जनता की जान का दुश्मन।

Published from Blogger Prime Android App

बरसात का मौसम शुरू होते ही देश के अलग-अलग राज्यों से पुल गिरने और सड़कों के धंसने की खबरें आने लगी हैं। गुजरात के वडोदरा, सूरत, और आणंद जिलों में बीते कुछ दिनों में कई पुल अचानक धराशायी हो गए। इनमें से कुछ पुलों का निर्माण हाल ही के वर्षों में हुआ था। वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और इंदौर जैसे शहरों से सड़कें धंसने और बड़े-बड़े गड्ढों की खतरनाक तस्वीरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी इसी तरह की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन घटनाओं ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है — क्या ये सिर्फ प्राकृतिक आपदा है? या फिर सरकारी सिस्टम में बैठे भ्रष्ट ठेकेदारों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का नतीजा?

“जनता भाड़ में जाए, बस जेबें भरनी चाहिए” — यही है सच्चाई?

आज देश के कई निर्माण कार्य सिर्फ कागज़ों पर ही गुणवत्तापूर्ण होते हैं। असल में, जैसे ही किसी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलती है, उसी दिन से कमीशनखोरी शुरू हो जाती है। एक ठेकेदार, एक इंजीनियर और एक नेता — तीनों के बीच पहले से तय होता है कि किसे कितनी रकम खानी है। यही वजह है कि जो पुल 50 साल चलना चाहिए, वह 5 साल में ही बह जाता है। जो सड़कें करोड़ों की लागत से बनी हैं, वे पहली बारिश में ही गड्ढों में बदल जाती हैं।

इस पूरे खेल में जनता की सुरक्षा, सुविधा और ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं होती। हादसे हों, जाने जाएं या विरोध हो — सरकारें सिर्फ जांच के नाम पर लीपापोती करती हैं। किसी की ज़िम्मेदारी तय नहीं होती, और वही भ्रष्ट सिस्टम फिर से एक नया ठेका पास कर देता है।

जवाबदेही कौन लेगा?

हर बार जनता को बताया जाता है कि "बारिश ज़्यादा हो गई", "मिट्टी कमजोर थी", "पुरानी तकनीक इस्तेमाल हुई थी" — पर सवाल यह है कि जब निर्माण हुआ था, तब इन बातों का ध्यान क्यों नहीं रखा गया? क्या इंजीनियरिंग रिपोर्ट फर्जी थी? या फिर जानबूझकर नज़रअंदाज़ किया गया?

अब वक्त आ गया है कि जनता सिर्फ हादसों के बाद दुख जताने तक सीमित न रहे, बल्कि भ्रष्टाचारियों से सवाल पूछे।

देश को अब ऐसे जनप्रतिनिधियों की जरूरत है जो ठेकेदारों से गठजोड़ न करें, बल्कि जनता के पैसे का सही इस्तेमाल करें।


टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Bhaut sunder lekh

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...

भिंड खनिज अधिकारी भिड़े का गोरखधंधा ???

शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि  दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे०  एस० भिड़े का कारनामा  इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी  "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...

स्व. सत्यदेव कटारे जी की पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन

MALKHAN SINGH हमारे महान नेता स्व.श्री सत्यदेव कटारे जी नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानसभा का आज के ही दिन देहान्त हो गया था अतः उनकी  पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन...