नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया
http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_13.htm
साथियों भले ही हमारे जहन में कांग्रेस का झंडा लहरा रहा हो !! हमें यह याद रखना चाइये की कांग्रेस हो या भाजपा सभी राजनैतिक दलों का कर्तब्य भारत और भारत की जनता का विकास है !! हम अपने विचारों से समझोता नही कर सकते हमारी अंतरात्मा हमें सच्चाई के विरुद्ध आवाज उठाने पर धिक्कारती है राजनैतिक दल,समाज,सरकार,विपक्ष इन सबके लायक बनने से पूर्व हमें मानव बनना होगा !! हम ना चाहते हुए भी झूट की जय -जयकार और सच की निंदा कर रहे है !! ''सच और झूट'' ''नीति और अनीति'' ''गले से बोलने बाली भाषा'' और ''दिल से निकलने वाले शब्दों'' को तो जानवर भी पहचानते है हम और आप तो इन्शान है !! साथियो वैसे तो में शोशल साइड्स पर राजनैतिक भाषा बोलता हूँ और यह भाषा राजनैतिक दल कांग्रेस के लिए समर्पित रही है लेकिन आज में किसी राजनैतिक दल के समर्थन में नही वल्कि मानवता के नाते अपने देश और देश में रहने वाले अपने जैसे कई उन सामान्य परिवारों के साथियों तथा भारत का भविष्य हमारी आने वाली पीड़ी के भविष्य के लिए अपने मन और अंतर आत्मा के वीच समझौता करने की कोशिस कर रहा हूँ साथियो मन कांग्रेस के राहुल गांधी की ओर चला जाता है और आत्मा मोदी के भाषणों से इस कदर प्रभावित हो गयीहै की में अपने देश के नौजवानों को मोदी जी के भाषण का यह विडियो शेयर करने को मजबूर हो गया हूँ !! मुझे इस बात का किंचित भी अफ़सोस नही की में कांग्रेसी विचारधारा का व्यक्ति होने के वावजूद भी विपक्षी दल के नेता के भाषणों की प्रशंसा कर रहा हूँ !! साथियो किसी भी विपक्षी दल का कार्य सिर्फ निंदा ही करना नही है वल्कि विपक्षी दल का काम तो सिर्फ सरकार की गतिविधियों पर नजर रखना और साथ ही सुझाव देना है जहाँ देश के हित का विषय है वहां सभी राजनैतिक दलों को एक मंच पर होना चाइये !! मैंने भारत के प्रधानमन्त्री माननीय श्रीनरेन्द्र मोदी जी के प्रत्येक शब्द को बहुत ही गौर से सुना है और आज पहली वार ही सूना है !! आप सभी को तो कई वार उनका भाषण सुनने का शुभ अवसर मिला होगा ,अवसर तो मुझे भी मिला पर साथियो हम कांग्रेसियों ने एक कसम खा रखी है की हमारा किसी की अच्छाई से कोई सरोकार नही है हमें तो अपने विपक्षी दल के किसी भी नेता की निंदा करना है !! जबकि हमारा कर्तब्य किसी के दोषों को देखना ही नही वल्कि कोई अगर अच्छा काम करता है तो उसकी सराहना करना भी है !! साथियो आप और हम शोशल साइड्स पर जुड़े है अगर मोदी जी की कोई निंदा भरी पोस्ट शेयर करे तो मोदी प्रशंशक उस पर हावी हो जायेंगे और उसको कमेंट्स पर जवाव देना मुश्किल पड़ जाएगा यानी हजारों की मात्रा में जनता या मोदी जी के कार्यकरता जो भी हो उनमे मोदी के प्रति अटूट प्रेम देखने को मिलेगा वहीँ दूसरी ओर कांग्रेसी के समर्थन में एक काग्रेस कार्यकर्ता कमेंट्स नही करेगा इन गतिविधियों से स्पस्ट है की कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता नही वल्कि ऊपर से नीचे तक सब नेता है !! जो शोशल साइड्स पर अपने कांग्रेसी साथी के पोस्ट पर कमेंट्स करना भी अपनी तोहींन समझते है !!! यह अहंकार है और भारतीय वेद,पुराणों के अनुशार जिसको अहंकार हुआ है उसका सर्वनाश हुआ है !!!!
मलखानसिंह भदौरिया भिंड
http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_13.htm
साथियों भले ही हमारे जहन में कांग्रेस का झंडा लहरा रहा हो !! हमें यह याद रखना चाइये की कांग्रेस हो या भाजपा सभी राजनैतिक दलों का कर्तब्य भारत और भारत की जनता का विकास है !! हम अपने विचारों से समझोता नही कर सकते हमारी अंतरात्मा हमें सच्चाई के विरुद्ध आवाज उठाने पर धिक्कारती है राजनैतिक दल,समाज,सरकार,विपक्ष इन सबके लायक बनने से पूर्व हमें मानव बनना होगा !! हम ना चाहते हुए भी झूट की जय -जयकार और सच की निंदा कर रहे है !! ''सच और झूट'' ''नीति और अनीति'' ''गले से बोलने बाली भाषा'' और ''दिल से निकलने वाले शब्दों'' को तो जानवर भी पहचानते है हम और आप तो इन्शान है !! साथियो वैसे तो में शोशल साइड्स पर राजनैतिक भाषा बोलता हूँ और यह भाषा राजनैतिक दल कांग्रेस के लिए समर्पित रही है लेकिन आज में किसी राजनैतिक दल के समर्थन में नही वल्कि मानवता के नाते अपने देश और देश में रहने वाले अपने जैसे कई उन सामान्य परिवारों के साथियों तथा भारत का भविष्य हमारी आने वाली पीड़ी के भविष्य के लिए अपने मन और अंतर आत्मा के वीच समझौता करने की कोशिस कर रहा हूँ साथियो मन कांग्रेस के राहुल गांधी की ओर चला जाता है और आत्मा मोदी के भाषणों से इस कदर प्रभावित हो गयीहै की में अपने देश के नौजवानों को मोदी जी के भाषण का यह विडियो शेयर करने को मजबूर हो गया हूँ !! मुझे इस बात का किंचित भी अफ़सोस नही की में कांग्रेसी विचारधारा का व्यक्ति होने के वावजूद भी विपक्षी दल के नेता के भाषणों की प्रशंसा कर रहा हूँ !! साथियो किसी भी विपक्षी दल का कार्य सिर्फ निंदा ही करना नही है वल्कि विपक्षी दल का काम तो सिर्फ सरकार की गतिविधियों पर नजर रखना और साथ ही सुझाव देना है जहाँ देश के हित का विषय है वहां सभी राजनैतिक दलों को एक मंच पर होना चाइये !! मैंने भारत के प्रधानमन्त्री माननीय श्रीनरेन्द्र मोदी जी के प्रत्येक शब्द को बहुत ही गौर से सुना है और आज पहली वार ही सूना है !! आप सभी को तो कई वार उनका भाषण सुनने का शुभ अवसर मिला होगा ,अवसर तो मुझे भी मिला पर साथियो हम कांग्रेसियों ने एक कसम खा रखी है की हमारा किसी की अच्छाई से कोई सरोकार नही है हमें तो अपने विपक्षी दल के किसी भी नेता की निंदा करना है !! जबकि हमारा कर्तब्य किसी के दोषों को देखना ही नही वल्कि कोई अगर अच्छा काम करता है तो उसकी सराहना करना भी है !! साथियो आप और हम शोशल साइड्स पर जुड़े है अगर मोदी जी की कोई निंदा भरी पोस्ट शेयर करे तो मोदी प्रशंशक उस पर हावी हो जायेंगे और उसको कमेंट्स पर जवाव देना मुश्किल पड़ जाएगा यानी हजारों की मात्रा में जनता या मोदी जी के कार्यकरता जो भी हो उनमे मोदी के प्रति अटूट प्रेम देखने को मिलेगा वहीँ दूसरी ओर कांग्रेसी के समर्थन में एक काग्रेस कार्यकर्ता कमेंट्स नही करेगा इन गतिविधियों से स्पस्ट है की कांग्रेस में कोई कार्यकर्ता नही वल्कि ऊपर से नीचे तक सब नेता है !! जो शोशल साइड्स पर अपने कांग्रेसी साथी के पोस्ट पर कमेंट्स करना भी अपनी तोहींन समझते है !!! यह अहंकार है और भारतीय वेद,पुराणों के अनुशार जिसको अहंकार हुआ है उसका सर्वनाश हुआ है !!!!
मलखानसिंह भदौरिया भिंड
टिप्पणियाँ