नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_16.html एक कवि महाशय की कविता ने खोल दी प्रशाशन की पोल, भिंड जिले के शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने में कई वार प्रशाशन को मुहकी खानी पडी ,भिंड के शहरी क्षेत्र में दो एसी सड़क है जो शहर के मुख्य बाजार से होकर निकलती है यह दो सड़कें वेहद सकरी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित करती है एसा क्या कारण है इन दो सडको के अतिक्रमण में जो उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद प्रशाशन नही हटा सका कौन पावरफुल लोग है जिनके घर/दूकान उस राश्ते पर अतिक्रमण में आते है आखिर क्यों प्रशाशन का बुलडोजर इस अतिक्रमण को नही हटा सका ??मध्यप्रदेश चम्बल का छोटा सा जिला भिंड !!! जी हाँ यह जिला छोटा सा है पर यहाँ के कारनामो के चर्चे पूरे हिन्दुस्तान में सुनने को मिलेंगे यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से जाना जाता रहा है यह माना जाता है की मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र है भिंड जिला,!! कांग्रेस के शाशनकाल में दो पावरफुल मंत्री मध्यप्रदेश की सत्ता चलाते थे यह वही भिंड जिला है जहाँ से कई वीर सैनिक देश की सीमा पर करतब दिखा कर वीरगति...
मलखानसिंह भदौरिया भिंड"चंबल"