नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया
http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_16.html
एक कवि महाशय की कविता ने खोल दी प्रशाशन की पोल, भिंड जिले के शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने में कई वार प्रशाशन को मुहकी खानी पडी ,भिंड के शहरी क्षेत्र में दो एसी सड़क है जो शहर के मुख्य बाजार से होकर निकलती है यह दो सड़कें वेहद सकरी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित करती है एसा क्या कारण है इन दो सडको के अतिक्रमण में जो उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद प्रशाशन नही हटा सका कौन पावरफुल लोग है जिनके घर/दूकान उस राश्ते पर अतिक्रमण में आते है आखिर क्यों प्रशाशन का बुलडोजर इस अतिक्रमण को नही हटा सका ??मध्यप्रदेश चम्बल का छोटा सा जिला भिंड !!! जी हाँ यह जिला छोटा सा है पर यहाँ के कारनामो के चर्चे पूरे हिन्दुस्तान में सुनने को मिलेंगे यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से जाना जाता रहा है यह माना जाता है की मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र है भिंड जिला,!!
कांग्रेस के शाशनकाल में दो पावरफुल मंत्री मध्यप्रदेश की सत्ता चलाते थे यह वही भिंड जिला है जहाँ से कई वीर सैनिक देश की सीमा पर करतब दिखा कर वीरगति को प्राप्त हुए है ! इस जिले की सीमा से होकर चम्बल नदी निकलती है जो किसी समय खूखार डकैतों की शरण स्थली रही है मध्यप्रदेश राज्य के चुनाव में यहाँ के डकैत अपनी पचास फीसदी सीटों पर कब्जा रखते थे इसलिए मध्य प्रदेश राज्य की सरकार चुनने की निर्णायक सीट की उम्मीद कई राजनैतिक दल चम्बल से लगाते थे !!
यही कारण है भिंड शहर के इन दो रास्तों के अतिक्रमण का जहाँ कई रसूखदारों के मकान दुकान प्रशाशन के लिए चुनौती बने हुए है विगत दिवस भिंड में एक युवा कलेक्टर की पोस्टिंग हुयी है उनके वारे में कहा जाता है वह इमानदार,और शख्त अधिकारी है उन्होंने जिले की कमान संभालते ही शहर के अतिक्रमण पर टेडी नजर की और शुरुआत में ही उन्होंने शहर के दो रसूखदारों के घर धराशाही कर दिए जैसे ही प्रशाशन का बुलडोजर बजरिया,सदर बाजार पर पहुचा तभी बुलडोजर के पहिये डगमगाने लगे इससे पूर्व प्रशाशन ने शहर के कई सीधे-साधे लोगो के मकान दूकान धराशाही कर दिए अब जनता को उम्मीद है की इस सकरे रास्ते से उन रसूखदारों के अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे पर अभी प्रशाशन इस और काम शुरू नही कर पाया है अब देखना यह है की प्रशाशन का रौब आम जनता/गरीबों पर ही चलता है या उन रसूखदारों के अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे !! इन्ही सब बातों को लेकर शहरी जनता कवि,समाज सेवक,आम जनता, प्रशाशन पर व्यंग कसती भी नजर आती है !!!
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड मध्यप्रदेश

http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_16.html
एक कवि महाशय की कविता ने खोल दी प्रशाशन की पोल, भिंड जिले के शहरी क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने में कई वार प्रशाशन को मुहकी खानी पडी ,भिंड के शहरी क्षेत्र में दो एसी सड़क है जो शहर के मुख्य बाजार से होकर निकलती है यह दो सड़कें वेहद सकरी होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित करती है एसा क्या कारण है इन दो सडको के अतिक्रमण में जो उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद प्रशाशन नही हटा सका कौन पावरफुल लोग है जिनके घर/दूकान उस राश्ते पर अतिक्रमण में आते है आखिर क्यों प्रशाशन का बुलडोजर इस अतिक्रमण को नही हटा सका ??मध्यप्रदेश चम्बल का छोटा सा जिला भिंड !!! जी हाँ यह जिला छोटा सा है पर यहाँ के कारनामो के चर्चे पूरे हिन्दुस्तान में सुनने को मिलेंगे यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से जाना जाता रहा है यह माना जाता है की मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र है भिंड जिला,!!
कांग्रेस के शाशनकाल में दो पावरफुल मंत्री मध्यप्रदेश की सत्ता चलाते थे यह वही भिंड जिला है जहाँ से कई वीर सैनिक देश की सीमा पर करतब दिखा कर वीरगति को प्राप्त हुए है ! इस जिले की सीमा से होकर चम्बल नदी निकलती है जो किसी समय खूखार डकैतों की शरण स्थली रही है मध्यप्रदेश राज्य के चुनाव में यहाँ के डकैत अपनी पचास फीसदी सीटों पर कब्जा रखते थे इसलिए मध्य प्रदेश राज्य की सरकार चुनने की निर्णायक सीट की उम्मीद कई राजनैतिक दल चम्बल से लगाते थे !!
यही कारण है भिंड शहर के इन दो रास्तों के अतिक्रमण का जहाँ कई रसूखदारों के मकान दुकान प्रशाशन के लिए चुनौती बने हुए है विगत दिवस भिंड में एक युवा कलेक्टर की पोस्टिंग हुयी है उनके वारे में कहा जाता है वह इमानदार,और शख्त अधिकारी है उन्होंने जिले की कमान संभालते ही शहर के अतिक्रमण पर टेडी नजर की और शुरुआत में ही उन्होंने शहर के दो रसूखदारों के घर धराशाही कर दिए जैसे ही प्रशाशन का बुलडोजर बजरिया,सदर बाजार पर पहुचा तभी बुलडोजर के पहिये डगमगाने लगे इससे पूर्व प्रशाशन ने शहर के कई सीधे-साधे लोगो के मकान दूकान धराशाही कर दिए अब जनता को उम्मीद है की इस सकरे रास्ते से उन रसूखदारों के अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे पर अभी प्रशाशन इस और काम शुरू नही कर पाया है अब देखना यह है की प्रशाशन का रौब आम जनता/गरीबों पर ही चलता है या उन रसूखदारों के अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे !! इन्ही सब बातों को लेकर शहरी जनता कवि,समाज सेवक,आम जनता, प्रशाशन पर व्यंग कसती भी नजर आती है !!!
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड मध्यप्रदेश

टिप्पणियाँ