भिंड / अतिक्रमण मुहीम का विरोध कई सैकड़ा लोग प्रशाशन की इस कार्यवाहीं के विरोध में सडकों पर !!! भाजपा नेताओं के इशारे पर पक्षपाती कार्यवाही का लगाया आरोप
नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया
भिंड / कई सैकड़ा लोग प्रशाशन की इस कार्यवाहीं के विरोध में सडकों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं प्रशाशन की टीम पर पथराव किया गया आक्रोशित जनता पर पुलिस ने लाठियां भांजी जनता का आरोप प्रशाशन की कार्यवाही पक्षपाती है गलत तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है प्रशाशनिक अधिकारी जनता को सुनवाई का अवसर नही दे रहे इसी तरह विगत दिवस एक कांग्रेस नेता सत्यनारायण सेंथिया के मकान का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा था पर प्रशाशन ने जानबूझकर भाजपा नेताओं के इशारे पर पूरा का पूरा मकान ही धराशाही कर दिया प्रशाशन का का रवैया जनता में भारी आक्रोस पैदा कर रहा है अगर शीघ्र ही इन मामलों पर ध्यान नही दिया गया तो शाशन और प्रशाशन को जनता को संभालना बहुत मुस्किल हो जाएगा प्रशाशन नियम विरुद्ध कई सैकड़ा लोगो का आशियाना छीन रहा है
टिप्पणियाँ