नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया
श्री डॉ. हनुमानजी के नाम से प्रख्यात मध्यप्रदेश भिंड जिले की मेह्गाव तहसील के ग्राम दंदरौआ में विराजमान रामभक्त श्रीहनुमान जी का मंदिर जिन्हें दंदरौआ धाम के नाम से भी जाना जाता है लोगो की श्रदा है की श्रीहनुमान जी के मंदिर पर मंगलवार के दिन पूर्ण विश्वास के साथ बड़े से बड़े रोग निवारण के लिए जो अर्जी लगाता है वो स्वस्थ हो जाता है हर मंगलवार तथा खाशतौर पर बुड़वा मंगल को यहाँ लाखों की तादात में भक्तगण श्री डॉ. हनुमान जी के दर्शनों को बड़ी ही श्रदा के साथ आते है लोगों का मानना है कि संकट मोचन हनुमान जी उनके संकट हर लेते है हजारों लोग प्रति मंगलवार कई वर्षों से श्री डॉ. हनुमान जी के दर्शन करते आ रहे है !! ग्वालियर से मुरार होते 70 किलो मीटर मौ कसबे की ओरजाने वाले मार्ग पर श्री दंदरौआ धाम स्थित है http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_98.html
टिप्पणियाँ