श्रीमंत महाराजा सिंधिया जी आजकल आम जनता की तरह सहज ही उपलब्ध हो रहे है कभी चूल्हे पर रोटियां बनाते तो कभी आम जनता के साथ खाना खाते नजर आते है
नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया
- श्रीमंत महाराजा सिंधिया जी आजकल आम जनता की तरह सहज ही उपलब्ध हो रहे है कभी चूल्हे पर रोटियां बनाते तो कभी आम जनता के साथ खाना खाते नजर आते है !! भाई किसने बोला की आप आम आदमी की तरह व्यवहार करोगे तब ही जनलोकप्रियता बढ़ेगी सिंधिया घराना भारत की राजनीति में सदैव सितारे की तरह चमकता रहा है ऐसा पहली बार नही हुआ की जहाँ सिंधिया घराने के किसी सदस्य को देखने हजारों की भीड़ ना उमड़ी हो !!! यह भीड़ किसी सांसद,या मंत्री ,या किसी ब्यक्ति विशेष के प्रभाव से नही उमड़ती वल्कि यह भीड़ ग्वालियर के महाराजा को देखने उमड़ती है याद रखना जिसदिन जनता के लिए आप ग्वालियर राजघराने के महाराजा ना रहे उसदिन आपको देखने इतनी जनता नही उमड़ेगी !!! इसलिये जनता के लिए आप महाराजा के रुतवे में रहो !! जनता यही रुतवा महाराजा में देखने आती है !! जब एक महाराजा आम आदमी की तरह शहज ही उपलब्ध होने लगे तो याद रखना कोई सांसद ज्योतिरादित्य को देखने नही आयेगा !!!
- एसी क्या आवश्यकता पड़ी की आप रोटी बना रहे है हर कुछ एक सीमा में ठीक लगता है उसके आगे दिखावा लगता है आपके पूर्वज महाराजा रहे है उस रुतवे से रहना आपका बहुत आवश्यक है इतनी जल्दी जनता के वीच आम आदमी बन जाना आपके लिए घातक हो सकता है !!! जनता की भीड़ महाराजा सिंधिया को देखने उमड़ती है !! सांसद सिंधिया को देखने नही !! अगर सांसद और मंत्रियों को देखने भीड़ उमड़ने लगे तो सांसद,मंत्रियों की कमी नही है इसलिए आप जनता के लिए एक महाराजा बने रहे !! जनता को आपका यह चेहरा पसंद है जब आप आम होकर सहज ही उपलब्ध हो जायेगे ! तो एक दिन ऐसा आएगा जब सिंधिया को देखने का जनता में उत्शाह नही होगा !!! इसलिये समर्थकों की बातों में आकर आप आम आदमी की तरह सड़कों पर उपलब्ध ना हों !!!
ग्वालियर के महाराजा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया http://bhind5.blogspot.com/2016/11/blog-post_83.html
टिप्पणियाँ