"मध्यप्रदेश शाशन को चम्बल के एक मजलूम का सन्देश" दवंगो द्वारा 8 वर्ष से भूमि पर कब्जा" प्रशाशनिक अधिकारी नही करते मदद" चम्बल में कबतक लाचार "पानसिंह तोमर" पैदा होते रहेंगे
malkhan singh bhadoria http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html प्रार्थना है की मुझ प्रार्थी व परिवारजनों की ग्राम डोंगरपुरा थाना बरोही क्षेत्र में रंजिस के कारण लगभग "342" बीगा भूमि बंजर पड़ी है !!! जिस पर दूसरा पक्ष '9' वर्षों से कृषि नही करने दे रहा शाशन,प्रशाशन से कई बार प्रार्थना की है !! कि हमारा एक मात्र व्यवसाय कृषि है जिसपर वर्षों से खेती नही हो रही सब्र की भी सीमा होती है "आखिर कब तक चम्बल में भूमि विवाद को लेकर एक लाचार "पानसिंह "बनते रहेंगे हमारी विवशता है !!! की हम अब "खून खराबा" नही चाहते !! और विरोधी पक्ष हमें अपनी भूमि पर कास्त नही करने दे रहा"हम भूमि का विक्रय भी करना चाहें तो"विरोधी पक्ष क्रेता को धमका कर भगा देता है महोदय आप दींन दुखियों का सहारा हो भिंड की प्रथा है कि यहाँ रंजिस के कारण प्रकरणों में निर्दोषों को भी मिथ्या अलिप्त करा दिया जाता है !!! जिस कारण विद्यार्थी,सैनिक, सहित परिवार के वो सदस्य जो घटनाओं में कभी सम्मलित भी नही थे उन पर भी दर्जनों प्रकरण पंजी कर ल...