I.S.P.कंपनी हुई प्रशाशन के लिये "रोबिन हुड""नतमस्तक प्रशाशन"नोएडा की कंपनी की भिंड में गुंडागर्दीवख्फ कब्रिस्तान की भूमि पर कंपनी का अतिक्रमण मुश्लिम समुदाय ब्याकुल
गोहद,जिला भिंड
विगत दिवस "चरनोइ" की भूमि पर खनिज विभाग ने I.S.P.निर्माण कंपनी को मिट्टी उत्खनन की अनुमति प्रदान कर ऐसी गुत्थी उलझाई जिससे सुलझ पाना बहुत मुश्किल है रिहायसी इलाके में खुदाई से होने वाले गड्ढों पर I.S.P. कंपनी को स्थानीय जनता के विरोध का सामना करना पड़ा !! पर पुलिस ने बल प्रयोग कर विरोध के स्वर शांत तो कर दिये लेकिन पुलिसिया कार्यवाही से उत्तेजित स्थानीय जनता का आक्रोस दुगना भड़क गया अब भले ही जनता पुलिस के भय के कारण कंपनी का सामना नही कर पा रही हो !! पर दवी जुवाँ की आवाज उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा रही है !!
विरोध और विवाद के स्वर अभी शांत नही हुये थे !! की एक ज्वलंत मामला सामने और आया है "वख्फ मुंगावली के अध्यक्ष "काजी हाफिज हसमत अली" का आरोप है कि I.S.P.कंपनी के डम्फर कब्रिस्तान से जबरन निकाले जा रहे है !!जिससे दो कब्रे टूट गयीं है ! इस संवंध में उनके द्वारा प्रशाशनिक अधिकारियों से शिकायत की गयी पर कोई कुछ सुनने को तैयार नही !! उनका कहना है की कब्रिस्तान के सर्वे नं 1257 रकबा 0.146 गोहद नगरपालिका फ़िल्टर के बगल से स्थित उक्त भूमि मप्र वख्फ बोर्ड में रजि. नं 97 व मप्र गजट 1986 में भी कब्रिस्तान दर्ज है उक्त भूमि पर विष्णु वाथम ने अतिक्रमण किया था इस संवंध में कार्यालय सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख अनुभाग गोहद जिला भिंड में 12 फरवरी 2016 को सीमांकन कर सीमा चिन्न अंकित किया जाकर विष्णु वाथम का अतिक्रमण पाते हुये मौजा पटवारी को अतिक्रमण हटाने सम्वन्धी कार्यवाही कर प्रतिवेदन तहसीलदार महोदय की ओर प्रस्तुत किया गया था !! उक्त सीमांकन आवेदक काजी हाफिज हसमत अली के आवेदन पर किया गया था !!! विगत दो सप्ताह पूर्व I.S.P निर्माण कंपनी ने विष्णु वाथम की भूमि को रेत "कंस्ट्रक्शन भण्डार" के लिये उपयोग में लिया है उस खेत पर पहुँचने के लिये कंपनी ने कब्रिस्तान से होकर रास्ता बनाया है जिस से दो कब्र टूट चुकी है कंपनी के इस कृत्य से मुश्लिम समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाये आहत हुई है उनके पवित्र स्थान कब्रस्तान पर से होकर कंपनी के दर्जनों वाहन(डम्फर)गुजर रहे है जिससे और भी कब्र टूटने की आशंका है प्रशाशन इस मामले पर गंभीर नही है !!!
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड
टिप्पणियाँ