"मध्यप्रदेश शाशन को चम्बल के एक मजलूम का सन्देश" दवंगो द्वारा 8 वर्ष से भूमि पर कब्जा" प्रशाशनिक अधिकारी नही करते मदद" चम्बल में कबतक लाचार "पानसिंह तोमर" पैदा होते रहेंगे
malkhan singh bhadoriahttp://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html
प्रार्थना है की मुझ प्रार्थी व परिवारजनों की ग्राम डोंगरपुरा थाना बरोही क्षेत्र में रंजिस के कारण लगभग "342" बीगा भूमि बंजर पड़ी है !!! जिस पर दूसरा पक्ष '9' वर्षों से कृषि नही करने दे रहा

महोदय आप दींन दुखियों का सहारा हो भिंड की प्रथा है कि यहाँ रंजिस के कारण प्रकरणों में निर्दोषों को भी मिथ्या अलिप्त करा दिया जाता है !!! जिस कारण विद्यार्थी,सैनिक, सहित परिवार के वो सदस्य जो घटनाओं में कभी सम्मलित भी नही थे उन पर भी दर्जनों प्रकरण पंजी कर लिये गये है
चम्बल के इतिहास में ऐसे कई प्रकरण है कि भूमि विवाद के कारण शाशन,प्रशाशन ने हस्तक्षेप नही किया जिस कारण कई भले लोग वगावत के लिये मजबूर हुये ऐसी ही कहानी "भिंड"मुरैना" जिले के कई लोगों की है !!! जिनके साथ ज्यादिती होती रही प्रशाशन मदद नही कर सका" नतीजन बड़े हादसे हुये और कई भले लोग "वागी" हो गये !! कई परिवार तवाह हो गये और आज भी जिले में कई परिवार ऐसे है जिनकी भूमि रंजिस के कारण बंजर पड़ी है विरोधी पक्ष ज्यादिती कर रहा है !!! प्रशाशन सुन नही रहा "ना तो हम जमीन पर पहुच पाये ना ही हमारी मदद" प्रशाशन करता है !! हम लोग तत्कालीन पुलिस आई०जी० श्रीमान संजय कुमार झा साहब ने चम्बल के इन प्रकरणों की समीक्षा कर इस ओर काम करना चाहा एक टीम भी गठित की पर उनके तवादले के बाद इस ओर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई काम नही किया !! आप एक निर्भीक,ईमानदार ऑफिसर है हमें उम्मीद है !!! की हमारे इस मसले को सुलझाने की और आप संवंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश देकर हमें हमारी भूमि पर कब्जा दिलाएंगे
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड
Posted via Blogaway
टिप्पणियाँ