सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"मध्यप्रदेश शाशन को चम्बल के एक मजलूम का सन्देश" दवंगो द्वारा 8 वर्ष से भूमि पर कब्जा" प्रशाशनिक अधिकारी नही करते मदद" चम्बल में कबतक लाचार "पानसिंह तोमर" पैदा होते रहेंगे






malkhan singh bhadoriahttp://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html




प्रार्थना है की मुझ प्रार्थी व परिवारजनों की ग्राम डोंगरपुरा थाना बरोही क्षेत्र में रंजिस के कारण लगभग "342" बीगा भूमि बंजर पड़ी है !!! जिस पर दूसरा पक्ष '9' वर्षों से कृषि नही करने दे रहा
       शाशन,प्रशाशन से कई बार प्रार्थना की है !! कि हमारा एक मात्र व्यवसाय कृषि है जिसपर वर्षों से खेती नही हो रही सब्र की भी सीमा होती है "आखिर कब तक चम्बल में भूमि विवाद को लेकर एक लाचार "पानसिंह "बनते रहेंगे हमारी विवशता है !!! की हम अब "खून खराबा" नही चाहते !! और विरोधी पक्ष हमें अपनी भूमि पर कास्त नही करने दे रहा"हम भूमि का विक्रय भी करना चाहें तो"विरोधी पक्ष क्रेता को धमका कर भगा देता है
      महोदय आप दींन दुखियों का सहारा हो भिंड की प्रथा है कि यहाँ रंजिस के कारण प्रकरणों में निर्दोषों को भी मिथ्या अलिप्त करा दिया जाता है !!! जिस कारण विद्यार्थी,सैनिक, सहित परिवार के वो सदस्य जो घटनाओं में कभी सम्मलित भी नही थे उन पर भी दर्जनों प्रकरण पंजी कर लिये गये है
        चम्बल के इतिहास में ऐसे कई प्रकरण है कि भूमि विवाद के कारण शाशन,प्रशाशन ने हस्तक्षेप नही किया जिस कारण कई भले लोग वगावत के लिये मजबूर हुये ऐसी ही कहानी "भिंड"मुरैना" जिले के कई लोगों की है !!! जिनके साथ ज्यादिती होती रही प्रशाशन मदद नही कर सका" नतीजन बड़े हादसे हुये और कई भले लोग "वागी" हो गये !! कई परिवार तवाह हो गये और आज भी जिले में कई परिवार ऐसे है जिनकी भूमि रंजिस के कारण बंजर पड़ी है विरोधी पक्ष ज्यादिती कर रहा है !!! प्रशाशन सुन नही रहा "ना तो हम जमीन पर पहुच पाये ना ही हमारी मदद" प्रशाशन करता है !! हम लोग तत्कालीन पुलिस आई०जी० श्रीमान संजय कुमार झा साहब ने चम्बल के इन प्रकरणों की समीक्षा कर इस ओर काम करना चाहा एक टीम भी गठित की पर उनके तवादले के बाद इस ओर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई काम नही किया !! आप एक निर्भीक,ईमानदार ऑफिसर है हमें उम्मीद है !!!  की हमारे इस मसले को सुलझाने की और आप संवंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश देकर हमें हमारी भूमि पर कब्जा दिलाएंगे

    

मलखानसिंह भदौरिया
        भिंड


Posted via Blogaway

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...

भिंड खनिज अधिकारी भिड़े का गोरखधंधा ???

शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि  दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे०  एस० भिड़े का कारनामा  इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी  "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...

स्व. सत्यदेव कटारे जी की पुण्यतिथि पर सत् सत् नमन

MALKHAN SINGH हमारे महान नेता स्व.श्री सत्यदेव कटारे जी नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानसभा का आज के ही दिन देहान्त हो गया था अतः उनकी  पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन...