सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

"मध्यप्रदेश शाशन को चम्बल के एक मजलूम का सन्देश" दवंगो द्वारा 8 वर्ष से भूमि पर कब्जा" प्रशाशनिक अधिकारी नही करते मदद" चम्बल में कबतक लाचार "पानसिंह तोमर" पैदा होते रहेंगे






malkhan singh bhadoriahttp://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html




प्रार्थना है की मुझ प्रार्थी व परिवारजनों की ग्राम डोंगरपुरा थाना बरोही क्षेत्र में रंजिस के कारण लगभग "342" बीगा भूमि बंजर पड़ी है !!! जिस पर दूसरा पक्ष '9' वर्षों से कृषि नही करने दे रहा
       शाशन,प्रशाशन से कई बार प्रार्थना की है !! कि हमारा एक मात्र व्यवसाय कृषि है जिसपर वर्षों से खेती नही हो रही सब्र की भी सीमा होती है "आखिर कब तक चम्बल में भूमि विवाद को लेकर एक लाचार "पानसिंह "बनते रहेंगे हमारी विवशता है !!! की हम अब "खून खराबा" नही चाहते !! और विरोधी पक्ष हमें अपनी भूमि पर कास्त नही करने दे रहा"हम भूमि का विक्रय भी करना चाहें तो"विरोधी पक्ष क्रेता को धमका कर भगा देता है
      महोदय आप दींन दुखियों का सहारा हो भिंड की प्रथा है कि यहाँ रंजिस के कारण प्रकरणों में निर्दोषों को भी मिथ्या अलिप्त करा दिया जाता है !!! जिस कारण विद्यार्थी,सैनिक, सहित परिवार के वो सदस्य जो घटनाओं में कभी सम्मलित भी नही थे उन पर भी दर्जनों प्रकरण पंजी कर लिये गये है
        चम्बल के इतिहास में ऐसे कई प्रकरण है कि भूमि विवाद के कारण शाशन,प्रशाशन ने हस्तक्षेप नही किया जिस कारण कई भले लोग वगावत के लिये मजबूर हुये ऐसी ही कहानी "भिंड"मुरैना" जिले के कई लोगों की है !!! जिनके साथ ज्यादिती होती रही प्रशाशन मदद नही कर सका" नतीजन बड़े हादसे हुये और कई भले लोग "वागी" हो गये !! कई परिवार तवाह हो गये और आज भी जिले में कई परिवार ऐसे है जिनकी भूमि रंजिस के कारण बंजर पड़ी है विरोधी पक्ष ज्यादिती कर रहा है !!! प्रशाशन सुन नही रहा "ना तो हम जमीन पर पहुच पाये ना ही हमारी मदद" प्रशाशन करता है !! हम लोग तत्कालीन पुलिस आई०जी० श्रीमान संजय कुमार झा साहब ने चम्बल के इन प्रकरणों की समीक्षा कर इस ओर काम करना चाहा एक टीम भी गठित की पर उनके तवादले के बाद इस ओर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई काम नही किया !! आप एक निर्भीक,ईमानदार ऑफिसर है हमें उम्मीद है !!!  की हमारे इस मसले को सुलझाने की और आप संवंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश देकर हमें हमारी भूमि पर कब्जा दिलाएंगे

    

मलखानसिंह भदौरिया
        भिंड


Posted via Blogaway

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंबल / भिण्ड,मुरैना में बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे हैं अपराध

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग मैं भिंड जिला स्थित है यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था वर्तमान में यहां पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है वैसे तो चंबल वीरों की भूमि है यहां से हजारों युवा भारतीय सेना में अपने वीरता का करतब कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं। यहां के इतिहास में बड़े-बड़े डकैत हुए हैं खास तौर पर मलखान सिंह रूपा और लखन मान सिंह डकैत का नाम तो चंबल के इतिहास में दर्ज हो गया है यह डकैत जरूर थी पर इन्होंने अपने डकैत जीवन में कई गरीबों की बेटियों के विवाह भी किए और दान पुण्य करना इनका नित्य कर्म होता था साहूकारों से लूटकर गरीबों की सहायता करना मंदिरों के निर्माण कराया जाना भागवत कथा और भंडारा ऐसे कार्य चंबल के डकैतों के द्वारा किए जाने के संबंध में यहां के गलियारों में चर्चाएं आज भी होती हैं।       साथियों मां की कोख से कोई भी व्यक्ति डाकू जन्म नहीं लेता परिस्थिति हालात कुछ सीध साधे सज्जन किसानों को डकैत बनने के लिए मजबूर कर देती है ऐसी ही कुछ कहानी चंबल के डकैतों की है इन डकैतों में मानसिंह रूपा लाखन फूलन देवी और पान सिंह तोमर जैसे तमाम लोग ...

Ater constituency late opposition leader's son Hemant Katare Srisatydev Katare SAPORT appealed to the forthcoming elections

अटेर की जनता को हेमंत कटारे का सत-सत प्रणाम  http://bhind5.blogspot.com/2016/12/ater-constituency-late-opposition.html

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...