सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आम आदमी का संवैधानिक अधिकार छीन रहे है प्रशाशनिक अधिकारी

 आम आदमी का संवैधानिक अधिकार छीन रहे है प्रशाशनिक अधिकारी








                    MALKHAN SINGH BHADORIA
भिंड ! गोहद कसबे की घटना से आम नागरिक को लगने लगा है की अब भारत की आजादी को किसी और से नही बल्कि हमारे देश के सिस्टम से ही ख़तरा है ! नोएडा देहली की एक  कंपनी को  जिले के  गोहद ब्लॉक में कॉन्ट्रेक्ट मिला है कंपनी के निर्माण  शुरू होते ही जिले का  प्रशाशनिक अमला कंपनी को सारे नियम सिथिल कर जो सहयोग कर रहा है उस द्रश्य को देख ग्रामीण अचंभित है निर्माण कंपनी धड़ल्ले से  बजरी का शाशन  को बगैर रायल्टी दिए अवैध उत्खनन  कर रही है आश्चर्य तो तब हुआ जब एक  किसान की कृषि योग्य भूमि पर कंपनी द्वारा अवैध रूप से उत्खनन किया जाने लगा और जब किसान ने कंपनी के मैनिजिंग डायरेक्टर को उपजाऊ  भूमि से मिटटी निकालने को मना किया तो कंपनी के सपोर्ट में पूरा प्रशाशन आ गया और बेरहमी से  उस किसान की मारपीट करते  हुए थाने में बंद कर दिया एक कंपनी के सपोर्ट में गरीब किसान की  बेरहमी से मारपीट करना कहाँ तक उचित है प्रशाशन की इस गुंडागर्दी से जिले का चौथा स्तम्भ भी सहमा हुआ है जिले के एक पत्रकार ने  शोशल नेटवर्क के माध्यम से उक्त खबर वाइरल क्या कर दी प्रशाशन के आला अधिकारी उस पत्रकार पर हावी हो गए !  मजलूम किसान का चलती हिटेची देख ह्रदय लाप कॉप रहा है जेल में बंद किसान क्या आजाद हिंदुस्तान में सांस ले रहा है या अभी भी खुद को गुलामी की जंजीरों में जकड़ा महसूस कर रहा है !!  ऐसा महसूस हो रहा है जैसे आम नागरिक को मिला संवैधानिक अधिकार छीन लिया गया है  प्रशाशन  का कोई अधिकारी उस किसान हित  में कुछ  कहने को  तैयार नही है !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भिंड खनिज अधिकारी भिड़े का गोरखधंधा ???

शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि  दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे०  एस० भिड़े का कारनामा  इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी  "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...

श्रीमती संजू जाटव ने बेटीयों के हौसले बढ़ाने खेल ख

श्रीमती संजू जाटव ने बेटीयों के हौसले बढ़ाने खेल ख