ध्यानाकर्षण
श्रीमान् कलेक्टर महोदय
भिंड म.प्र.
खनिज विभाग की ओर से सिया डिया की 15 सदस्यी बैठक श्री मान डी.एम. महोदय की निगरानी में कराई जाती है बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि खनिज पट्टा धारक विना रॉयल्टी रशीद के उत्खनन व परिवहन ना करें ऐसा सुनने में अया है कि विगत तीन माह से सिया डीया की बैठक आहूत नही की गयी है ना ही रॉयल्टी रशीद कट्टे वितरण किये गए खनिज खनिज पट्टा धारक बार बार खनिज अधिकारी श्री भिड़े से निवेदंन करने के उपरांत भी आज दिनांक तक रॉयल्टी रशीद कट्टे इशू नही किये जा रहे इस सम्वन्ध में खनिज विभाग में 8 से 10 फाइलें सियाडीया की बैठक के लिए अटकी हुई है आखिरकार जे एस भिड़े डी एम सहाब की व्यस्तता कारण बता कर कयो तीन माह से बैठक आहूत नही की जा रही डी एम साहब की स्वक्ष छवि को धूमिल करने को आमादा भिड़े का इसके पीछे क्या सोच है खदाने बैगेर रॉयल्टी के चलने से अरबों की राजश्व हानि हो रही है जबकि पूरा जिला इस बात से भलीभाँति परिचित है डी एम महोदय 24 घंटे जिले की समस्याओं को निराकृत करने के लिये तैयार रहते है
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड मध्यप्रदेश
http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html
शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे० एस० भिड़े का कारनामा इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...
टिप्पणियाँ