ध्यानाकर्षण
श्रीमान् कलेक्टर महोदय
भिंड म.प्र.
खनिज विभाग की ओर से सिया डिया की 15 सदस्यी बैठक श्री मान डी.एम. महोदय की निगरानी में कराई जाती है बैठक का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि खनिज पट्टा धारक विना रॉयल्टी रशीद के उत्खनन व परिवहन ना करें ऐसा सुनने में अया है कि विगत तीन माह से सिया डीया की बैठक आहूत नही की गयी है ना ही रॉयल्टी रशीद कट्टे वितरण किये गए खनिज खनिज पट्टा धारक बार बार खनिज अधिकारी श्री भिड़े से निवेदंन करने के उपरांत भी आज दिनांक तक रॉयल्टी रशीद कट्टे इशू नही किये जा रहे इस सम्वन्ध में खनिज विभाग में 8 से 10 फाइलें सियाडीया की बैठक के लिए अटकी हुई है आखिरकार जे एस भिड़े डी एम सहाब की व्यस्तता कारण बता कर कयो तीन माह से बैठक आहूत नही की जा रही डी एम साहब की स्वक्ष छवि को धूमिल करने को आमादा भिड़े का इसके पीछे क्या सोच है खदाने बैगेर रॉयल्टी के चलने से अरबों की राजश्व हानि हो रही है जबकि पूरा जिला इस बात से भलीभाँति परिचित है डी एम महोदय 24 घंटे जिले की समस्याओं को निराकृत करने के लिये तैयार रहते है
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड मध्यप्रदेश
http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html
आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...
टिप्पणियाँ