56 इंच के सीने का गुमान पड़ा ठंडा
दुश्मन "गोले"दाग रहे है "सरकार Reliance सिम का एड कर रही है
सैनिकों के सर के बदले सर लाने वाले मोदी कब हुँकार भरेंगे !!
आज इंदिरा जी की याद आ रही है
हमारे भिंड जिले की "देहाती कहावत" है कि ""जो घर में अपनों पर तलवारें खीचते है वो वाहर बिल्ली बन जाते है"" गोधरा जैसे कांड, में अपनों का लहू बहाने बाले देश के दुश्मनों पर हुँकार क्यों नही भर रहे कहाँ गया 56 इंच का सीना ??? मोदी जी आपका 56 इंच का सीन एक गुब्बारा है अरे याद करों उस शेरनी इंदिरा गांधी की जिसकी हुँकार से दुश्मनों के रोंगटे खड़े हो जाते थे
ताकत 56 इंच के सीने में नही वल्कि सच्चाई में होती है आपने हिंदुस्तान की जनता के साथ कुठाराघात किया है आपकी हर गतिविधि एक दिखावा है और तो और आपकी देशभक्ति,तथा मात्र भक्ति भी एक दिखावा है दिखावे में कभी सचाई नही होती इस लिये इण्डिया साइनिंग शेर मोदी से बेहतर इण्डिया की शेरनी इंदिरा थी यह अब आपको भी मानना पड़ेगा मोदी जी अब भी मान जाओं आपकी सरकार जुमलों की सरकार है
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड
http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html
आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...
टिप्पणियाँ