56 इंच के सीने का गुमान पड़ा ठंडा
दुश्मन "गोले"दाग रहे है "सरकार Reliance सिम का एड कर रही है
सैनिकों के सर के बदले सर लाने वाले मोदी कब हुँकार भरेंगे !!
आज इंदिरा जी की याद आ रही है
हमारे भिंड जिले की "देहाती कहावत" है कि ""जो घर में अपनों पर तलवारें खीचते है वो वाहर बिल्ली बन जाते है"" गोधरा जैसे कांड, में अपनों का लहू बहाने बाले देश के दुश्मनों पर हुँकार क्यों नही भर रहे कहाँ गया 56 इंच का सीना ??? मोदी जी आपका 56 इंच का सीन एक गुब्बारा है अरे याद करों उस शेरनी इंदिरा गांधी की जिसकी हुँकार से दुश्मनों के रोंगटे खड़े हो जाते थे
ताकत 56 इंच के सीने में नही वल्कि सच्चाई में होती है आपने हिंदुस्तान की जनता के साथ कुठाराघात किया है आपकी हर गतिविधि एक दिखावा है और तो और आपकी देशभक्ति,तथा मात्र भक्ति भी एक दिखावा है दिखावे में कभी सचाई नही होती इस लिये इण्डिया साइनिंग शेर मोदी से बेहतर इण्डिया की शेरनी इंदिरा थी यह अब आपको भी मानना पड़ेगा मोदी जी अब भी मान जाओं आपकी सरकार जुमलों की सरकार है
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड

http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html
शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे पशु शमशान घाट" की भूमि दे दी लीज पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील खनिज अधिकारी भिंड, जे० एस० भिड़े का कारनामा इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों...
टिप्पणियाँ