सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खनिज अधिकारी भिड़े ने शमशानघाट की भूमि दे दी लीज पर



शाशन से सम्मान प्राप्त करने वाले एक अधिकारी की खबर सामने आयी है जिसे जान कर आप भी सकते में आजायेंगे एक अधिकारी शाशन,प्रशाशन को विश्वाश में लेकर क्या गुल खिला रहा है अगर बारीकी से जाँच हुई तो होंगे कई खुलासे

खनिज अधिकारी भिड़े का कारनामा

पशु शमशान घाट" राजश्व रिकार्ड में (खाल खद्दड़) नाम से अंकित भूमि दे दी लीज पर

कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर "नॉइयत बदलने" की "तैयारी पट्टाधारी के साथ लाखो की डील* 


भिंड, खनिज अधिकारी जे० एस० भिड़े 

इनके कारनामों से प्रभावित हो "राज्य सरकार" ने इनकी पीठ क्या थपथपा दी इन "महाशय" ने तो लूट की सारी हद ही पार कर दी  "जी" ""हाँ"" अभी तक तो श्री भिड़े जिला प्रशाशन को गुमराह कर लाखों की धन उगाही "खनिज माफियाओं" से धन बसूल कर ,कर रहे थे !! मजे की बात तो यह है की शाशन को इस बात की भनक तक नही कि श्री भिड़े की राजश्व अमले को साथ लिये बगैर "अचानक छापामार कार्यवाही के पीछे क्या राज है यह राज वो सभी प्रेस और पुलिस अधिकारी जानते है जिनकों इस गोरखधंदे की हिस्सेदारी मिल जाती है आजकल "कदम"भिड़े" की जोड़ी सैकड़ों खनिज के वाहनों से बसूली कर रही है रिकार्ड पर कुछ वाहन "शो" किये जाते है बगैर किसी राजश्व अमले को साथ लिये अचानक छापामार कार्यवाही में बहुत राज छिपे है !! चलो इस विषय की हमारी दूसरी  पोस्ट खुलासा करेगी की क्यों नही किये जा रहे  खदानों के नये रॉयल्टी कट्टे इशू 3 माह से बगैर रॉयल्टी चल रही है खदानें कयों हटाया गया खनिज बैरियल !! चलों हम जानें की खनिज अधिकारी जे०एस० भिड़े ने कैसे कर दी जानवरों के शमशानघाट की लीज 

 गोहद, विकाश खण्ड के ग्राम "डांग" पहाड़" का सर्वे नं ७४७ राजश्व रिकार्ड में "पशु मरघट" (खाल खद्दड़) के नाम से इन्द्राज है उक्त सर्वे नंबर का रकवा "हरपालसिंह" के नाम नियम विरुद्ध खनिज उत्खनन के लिये लीज पर दिये जाने का मामला सामने आया है खनिज अधिकारी श्री जे०एस० भिड़े व राजश्व विभाग के कर्मचारियों ने उक्त भूमि को ऊबड़खाबड़ बता कर जानकारी छिपा कर प्रस्तुत की है जबकि वास्तविक तौर पर राजश्व रिकार्ड में उक्त भूमि "खाल खद्दड़" नाम से इन्द्राज है  सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि खनिज अधिकारी भिड़े द्वारा उक्त भूमि की नोइयत बदलने के लिये राजश्व विभाग के कर्मचारियों से मिलकर " दस्तावेजो में हेराफेरी की गयी है उक्त सर्वे नं "मरघट" की भूमि है जिसे खाल खद्दड़ से ऊबड़खाबड़ बताकर टीप अंकित कराई गयी है

           उक्त फाईल श्रीमान डी०एम० महोदय के समक्ष प्रस्तुत की जाना है जिससे उक्त भूमि सर्वे नं ७४७  की नोइयात बदली जा सके ,खनिज अधिकारी भिड़े द्वारा लीज के नाम पर कूटरचित  दस्तावेज़ तैयार कराये गये है साथ ही इसके एवज में पट्टा धारक के वीच लाखों का सौदा हुआ है खबर तो यह है कि उस लीज में श्री भिड़े की हिस्सेदारी भी है जबकि उक्त लीज कूटरचित दस्तावेज के आधार पर होने से अवैध होकर निरस्त योग्य है भिड़े के द्वारा की जा रही अनियमितता की जांच उपरान्त कार्यवाही नितांत आवश्यक है*

           श्री मान डी०एम०साहब एक साफ स्वक्ष छवि के अधिकारी है खनिज विभाग उन्हें गुमराह ना करके सही तथ्यों से अवगत कराये




मलखानसिंह भदौरिया

     भिंड

  http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंबल / भिण्ड,मुरैना में बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे हैं अपराध

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग मैं भिंड जिला स्थित है यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था वर्तमान में यहां पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है वैसे तो चंबल वीरों की भूमि है यहां से हजारों युवा भारतीय सेना में अपने वीरता का करतब कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं। यहां के इतिहास में बड़े-बड़े डकैत हुए हैं खास तौर पर मलखान सिंह रूपा और लखन मान सिंह डकैत का नाम तो चंबल के इतिहास में दर्ज हो गया है यह डकैत जरूर थी पर इन्होंने अपने डकैत जीवन में कई गरीबों की बेटियों के विवाह भी किए और दान पुण्य करना इनका नित्य कर्म होता था साहूकारों से लूटकर गरीबों की सहायता करना मंदिरों के निर्माण कराया जाना भागवत कथा और भंडारा ऐसे कार्य चंबल के डकैतों के द्वारा किए जाने के संबंध में यहां के गलियारों में चर्चाएं आज भी होती हैं।       साथियों मां की कोख से कोई भी व्यक्ति डाकू जन्म नहीं लेता परिस्थिति हालात कुछ सीध साधे सज्जन किसानों को डकैत बनने के लिए मजबूर कर देती है ऐसी ही कुछ कहानी चंबल के डकैतों की है इन डकैतों में मानसिंह रूपा लाखन फूलन देवी और पान सिंह तोमर जैसे तमाम लोग ...

Ater constituency late opposition leader's son Hemant Katare Srisatydev Katare SAPORT appealed to the forthcoming elections

अटेर की जनता को हेमंत कटारे का सत-सत प्रणाम  http://bhind5.blogspot.com/2016/12/ater-constituency-late-opposition.html

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...