भिंड गोरमी ``नगरपालिका प्रशाशन ने जनता की पेयजल समस्या पर लाखों खर्च किये जनता बूँद - बूँद के लिए फिर भी मोहताज
नमस्कार में मलखानसिंह भदौरिया !!!!! शाशन का नगरीय निकायों पर कोई नियंत्रण नही है निर्माण मनमाने तरीके से हो रहा है जिला भिंड का कस्बा है गोरमी नगर पालिका से पूर्व भिंड नगर पालिका में भी भ्रष्टाचार के कई मामलों में जांच चल रही है ! मप्र में कई एसे प्रकरण सामने आये है जिनसे स्पष्ट है की सरकार या तो भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है या फिर भ्रष्टाचारियों पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है गोरमी में जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है नगरपालिका प्रशाशन जनता की इस समस्या के लिए जनता का पचास लाख खर्च करके भी पेयजल मुहैया ना करा सकी आखिर ये पचास लाख किस निर्माण में खर्च हो गया ! प्रशाशन सिर्फ कमीशन खोरी के लालच में निर्माण तो कराता है पर उसको इस बात की कोई चिंता नही है की इस निधि के व्यय से जनता को कोई फायदा होगा या नही इसी तरह कई निर्माण कार्यों की कार्य योजना तयार होती है घटिया निर्माण भी होता है और जनता के पैसों का बंदरबांट भी हो जाता है पर जनप्रतिनिधि व प्रशाशनिक अधिकारी जनता की किसी समस्या को लेकर गंभीर नही है इसलिए निर्माण तो शुरू होता है पर उस निर्माण के पीछे आशय जनहित का नही वल्कि निजी हित का रहता है !!!
टिप्पणियाँ