श्रीदिग्गी राजा ने विषम परिस्थितियों में अन्नारामदेव के तीखे वाणों का पलटव कर कांगेस को संकट से बचाया !!!!
डॉ गोविंदसिंह जी के विरुद्ध टिप्णी कांग्रेस के लिए अशुभ संकेत - http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.htmlमलखानसिंह
श्रीदिग्गी राजा ने विषम परिस्थितियों में अन्नारामदेव के तीखे वाणों का पलटवा कर कांगेस को संकट से बचाया !!!!
चम्बल /चिंतनीय विषय है कि कांग्रेस का एक खेमा इस समय एक ऐसे नेता की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहा है जो चम्बल अंचल के एक लोकप्रिय नेता है इतिहास गवाह है कि डॉ गोविन्दसिंह जी जमीनी नेता है जिन्हें मध्यप्रदेश की लहार विधानसभा की जनता वर्षों चुनती आ है उनकी लोकप्रियता उनके विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित नही है बल्कि चम्बल अंचल की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके स्नेही वंधन में बंधी है वो ठान लें तो चम्बल अंचल की प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों का गणित उलझा सकते है !! पर पार्टी की और से उनके सीमित दायरे होने से वह अन्य विधानसभाओं में हस्तक्षेप नही करते !! वर्ष २००९ में गोहद विधानसभा क्षेत्र से विधायक स्व माखनलाल जाटव जी की ह्त्या के वाद होने वाले उप चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी द्वारा श्री सिह को सौपी गयी थी !!उनकी अनुशंसा पर स्व माखनलाल जी के बेटे रणवीर जाटव को पार्टी ने टिकिट दिया था वर्ष २००९ में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेत्रत्व का अखाड़ा बनी गोहद विधानसभा का उप चुनाव प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं के लिए प्रतिष्ठा विंदु बना हुआ था एक तरफ कांग्रेस के श्री डॉ गोविंदसिंह जी की प्रतिष्ठा तो दूसरी और भाजपा प्रत्यासी को जिताने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र तोमर साहब की प्रतिष्ठा !!! सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने गोहद विधानसभा से अपने पार्टी के प्रत्यासी को जिताने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया पर डॉ सिंह ने डंके की चोट पर कांग्रेस प्रत्यासी को भारी मतों से जिताया जब पार्टी पर कोई आंच आये और ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस विषम परिस्थिति में फस जाये तो संकट मोचन की तरह श्री डॉ सिंह और वरिष्ठ नेता श्री दिग्विजयसिंह जी भोलेनाथ की तरह विषपान कर पार्टी को संकट से मुक्त कराते आये है !
२ जब रामदेव और अन्ना हजारे के शब्द वाणों का पार्टी पर कोई तोड़ नही था जब भारत की जनता रामदेव और अन्नामय हो गयी थी तो ऐसी परिस्थि में एक जनता के प्रतिनिधि के लिए उन महाँन विभूतियों के विरुद्ध बोलना बहुत कठिन था जिन्होंने भारत की जनता को अपने वस् में कर रखा था उस समय पार्टी के सभी नेता अन्नारामदेव के विषय में टिपण्णी करने से अपना मुह छिपा रहे थे!! तब क्या भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ एक ही नेता थे श्रीदिग्गीराजा !!!श्रीदिग्गीराजा साहब के पलटवार ने अन्नारामदेव के सिंघाशन हिला दिए दिग्विजयसिंह जी को इसके दुष्परिणाम भी झेलने पड़े वृद्धाअवस्था में उन्हें अशोभनीय टिप्पणी झेलनी पड़ी शोशल मीडिया पर उनकी चारों और घोर निंदा हुई पर पार्टी की खातिर उन्होंने निंदा भी झेली दिग्विजय सिंह जी एक काविल नेता है १० वर्ष मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे इस दौरान पिपक्ष उनकी सरकार पर भ्रस्टाचार का एक आरोप नही लगा पाया ! शिवराज सरकार के १० वर्ष में कई महा घोटाले उजागर हुए है !! स्व श्रीराजीव गांधी जी के सपने को साकार करने की ओर कदम उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्र को विकसित करने की मनसा से पंचायतीराज की स्थापना की और ग्रामीण क्षेत्र को विकाष की मुख्यधारा से जोड़ा आज कांग्रेस के कुछ खेमे एक काविल नेता की निंदा करते नजर आते है आज भी मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की गणना की जाए तो अधिक संख्या दिग्गीराजा खेमे के विधायकों की ही होगी दिग्गीराजा खेमे की मध्यप्रदेश की जनता में अच्छी पकड़ है उनके खेमे के नेता जमीन से जुड़े कार्यकर्ता है लगातार निर्वाचित होने से आज भी कार्यकर्ता उनसे जुड़े हुए है इसलिए अगर आज कांग्रेस हाई कमान मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी पुनः दिग्गी खेमे को सोप दे तो निश्चित ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस लौट आएगी क्योंकि दिग्गी खेमे का मैनिजमैन्ट बहुत ही शानदार है और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं के खेमो में यही खेमा मध्यप्रदेश में सबसे ताकतवर खेमा है कांग्रेस की पराजय उन्ही सीटों पर हुई है जिन सीटों पर श्रीदिग्गिराजा साहब ने हस्तक्षेप नही किया क्योंकि उन क्षेत्रों में पार्टी के अन्य नेताओं की सिफारिस पर टिकिट वितरण किये गए थे जानकार ताज्जुब होता है कि कई ऐसे प्रत्याशियों को टिकिट दिए गए जिन्हें लगातार कई बार पराजय का मुह देखना पड़ा और कई ऐसे प्रत्यासी जिनका पराजित होना पूर्व से ही तय था !!! क्षेत्र में जिन प्रत्याशियों का कोई अस्तित्व ही नही था कांग्रेस ने उनको भी टिकिट दिया !!! यह १०० फीसदी सच है कि श्रीदिग्विजयसिंह जी को जबतक मध्यप्रदेश में स्वतंत्र रूप से पुनः जिम्मेदारी नही सौपी जायेगी तबतक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की वापिसी संभव नही है !!!!!
मलखानसिंह भदौरिया
भिंड
मलखानसिंहभदौरिया
http://bhindmalkhan.blogspot.com/2016/09/blog-post_25.html भिंड मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ