सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिला अस्पताल भिंड में डेगू से ओसतन हर रोज एक मौत ,प्रशाशन बेपरवाह चिकित्सा अमले की लापरवाही पर पर्दा डालता है प्रशाशन, शाशन की मनसा के अनुरूप स्वास्थ सेवाओं का क्रियान्वन नही


भिंड/ एक तरफ माननीय उच्चत न्यायालय सड़क हादसों में घायलों को लेकर गंभीर है विगत दिवस उच्चतम न्यायालय ने सरकार को आदेशित किया है की सड़क हादसों में घायल को अस्पताल तक पहुचाने के बाद शासकीय अर्द शासकीय अस्पताल का ये कर्तब्य होगा की घायलों का बगैर पैसे जमा किये तत्परता से इलाज शुरू करे लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इस समय लगभग हर घर में डेंगू बुखार जोरों से फ़ैल रहा है जिला अस्पताल भिंड में मरीजों को प्रोपर इलाज ना मिलने एवं चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ओसतन हर रोज एक मौत हो रही है जिला प्रशाशन इन घटनाओं को लेकर कतई गंभीर नही है बल्कि चिकित्सकों के बेपरवाह रवैये से परेशान आम जनता जब अस्पताल प्रशाशन पर ऊँगली उठाये तो मृतक के परिजनों पर चिकित्सकों की शिकायत पर कार्यवाही कर दी जाती !! विगत २ माह में कई लोगो की जिला अस्पताल में मामूली बुखार के कारण मौत हो गई है जिला अस्पताल की मलेरिया,टाइफाइड जांच रिपोर्ट गलत बताती है जबकि यही जांच किसी प्राइवेट लैब से कराइ जाए तो रिपोर्ट में डेंगू,मोतीझरा बताया जाता है यानी जिला अस्पताल में मलेरिया सहित अन्य टेस्ट लापरवाही से किये जाते है बीमार की हालत गंभीर हो तो परिजन तत्परता से इलाज के लिए चिकित्सक के सामने गिडगिडाते नजर आते है !!
आखिर शाशन,प्रशाशन मध्यप्रदेश में किस साइनिंग की बात करता है केवल मध्यप्रदेश साइनिंग वोर्ड पर मुशकुराती तस्वीर लगाकर शाशन,प्रशाशन खुद ही ये समझ ले की राज्य में तरक्की की चमक आ रही है इससे आम जनता को कोई फायदा नही होने वाला जब तक मध्यप्रदेश की जनता के चेहरे पर ख़ुशी नही आएगी तबतक मध्यप्रदेश में साइनिंग आने वाली नही है भिंड अस्पताल से हर रोज चिकित्सकों की लापरवाही के शिकार परिजन अपने बच्चों के मृतक शरीर को लेकर निकलते है उनको पूछो की मध्यप्रदेश में साइनिंग किस ओर से आ रही है सरकार जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसलिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है पर क्रियान्वन में लापरवाही के कारन शाशन की मनसा के अनुरूप परिणाम नही दिख रहे प्रशाशन वास्तविकता को जाहिर नही होने दे रहा हर ओर योजनावध तरीके से मीडिया को मैनिज किया जा रहा है प्रेस जमीनी हकीकत बयां नही करती अपने कर्तब्य पथ से भटक कर प्रशाशन की झूटी सफलता के गीत गा रही है लाचार जनता की आवाज को दवाया जाता है प्रशाशनिक रवैया गुलामी के समय की अंगेजी हुकूमत से कम नही है !!
जिला अस्पताल में अभीतक इलाज के अभाव में जितनी भी मौते हुई है उन सभी मृतकों के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है मेरे पास अभीतक लगभग ६५ से अधिक एसे शपथ पत्र है जिन्हें मृतकों के परिजनों ने चिकत्सकों पर आरोप लगाते हुए लिखा है चिकित्सकों की लापरवाही को मद्धेनजर रखते इसकी शिकायत प्रशाशनिक अधिकारी सहित माननीय स्वास्थमंत्री मध्यप्रदेश शाशन,एवं राज्य के मुख्यमंत्री महोदय को भेजी गयी है लेकिन शाशन,प्रशाशन चिकित्सा अमले की इन खामियों पर पर्दा डालता नजर आता है !! जनता के लिए जनता द्वाmalkhan singh रा चुना गया लोकतंत्र अकर्मण्य हो जाए जनता बेहाल हो जाए तो समस्त मशीनरी लोकतंत्र पर नियंत्रण के लिए जनता के हित में उच्च न्यायालय के समक्ष याचिका अति आवश्यक है क्योंकि प्रशासन के इस रवैये से आम जनता संकट में है शाशन इन मामलों को लेकर असावधान है इन परिस्थितियों में हम सभी का यह संवैधानिक अधिकार है की मामले की गंभीरता को द्रष्टिगत रखते याचिका माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाए !!!

मलखानसिंह भदौरिया
  भिंड मध्यप्रदेश
malkhan singh



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

चंबल / भिण्ड,मुरैना में बेरोजगारी के कारण बढ़ रहे हैं अपराध

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग मैं भिंड जिला स्थित है यह जिला अभी तक डकैतों के नाम से प्रसिद्ध हुआ करता था वर्तमान में यहां पढ़े-लिखे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है वैसे तो चंबल वीरों की भूमि है यहां से हजारों युवा भारतीय सेना में अपने वीरता का करतब कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं। यहां के इतिहास में बड़े-बड़े डकैत हुए हैं खास तौर पर मलखान सिंह रूपा और लखन मान सिंह डकैत का नाम तो चंबल के इतिहास में दर्ज हो गया है यह डकैत जरूर थी पर इन्होंने अपने डकैत जीवन में कई गरीबों की बेटियों के विवाह भी किए और दान पुण्य करना इनका नित्य कर्म होता था साहूकारों से लूटकर गरीबों की सहायता करना मंदिरों के निर्माण कराया जाना भागवत कथा और भंडारा ऐसे कार्य चंबल के डकैतों के द्वारा किए जाने के संबंध में यहां के गलियारों में चर्चाएं आज भी होती हैं।       साथियों मां की कोख से कोई भी व्यक्ति डाकू जन्म नहीं लेता परिस्थिति हालात कुछ सीध साधे सज्जन किसानों को डकैत बनने के लिए मजबूर कर देती है ऐसी ही कुछ कहानी चंबल के डकैतों की है इन डकैतों में मानसिंह रूपा लाखन फूलन देवी और पान सिंह तोमर जैसे तमाम लोग ...

Ater constituency late opposition leader's son Hemant Katare Srisatydev Katare SAPORT appealed to the forthcoming elections

अटेर की जनता को हेमंत कटारे का सत-सत प्रणाम  http://bhind5.blogspot.com/2016/12/ater-constituency-late-opposition.html

भिण्ड, जिला कांग्रेस ने घेरी नगर पालिका ज्ञापन सौंपा।

आज जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह(लालू) के नेतृत्व में 5 सैकड़ा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यलय का घेराव कर दिया नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश इस बात पर था कि विगत दिवस पूर्व नपा cmo ने सत्ताधारी दल के समर्थन में अखवार में विज्ञापन दिए थे कांग्रेस का आक्रोश वस इसी बात पर फूट पड़ा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप था कि नपा cmo सरकारी पैसों से किसी राजनैतिक दल का महिमामंडन कर रहे है यह जनता का पैसा है किसी की जागीर नही है,          कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अधिक संख्या देख प्रशाशन सक्ते में आ गया ।जिला कांग्रेस भिण्ड के आज हुए प्रदर्शन की तिथि पूर्व से तय थी लेकिन प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्तओं हुजूम एकत्रित होने आशंका भी नही थी। पहले कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बीटीआई रोड स्थित झलकारीबाई भवन में एकत्रित हुए यहां से एक रैली के माध्यम से बस स्टैंड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नपा के घेराव के लिए आये, हाथों में...